
राजस्थान के सोजत रोड (Sojat Road) में श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज जिला कार्यकारिणी पाली द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, राष्ट्रीय स्नेह मिलन समारोह एवं ‘मेवाड़ा दर्पण’ पुस्तिका का भव्य आयोजन रविवार को सोजत रोड स्थित समाज भवन, सियाट में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल मेवाड़ा “रेन्दड़ी”, जिलाध्यक्ष पाली ने की, जबकि मुख्य मार्गदर्शन जयसिंह चौहान, अध्यक्ष मेवाड़ा बगीची, अजमेर व संस्थापक अध्यक्ष, हरिद्वार ट्रस्ट ने दिया। अतिविशिष्ट अतिथियों में हरिद्वार ट्रस्ट एवं जोधपुर बगीची के HPC सदस्य राजेन्द्रकुमार मेवाड़ा, सिरोही नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र मेवाड़ा, आईपीएस हेमंत कलाल, सोजत परगना अध्यक्ष जगदीश मेवाड़ा बोरनडी, सोहनलाल मेवाड़ा, मीडिया प्रभारी भरत मेवाड़ा बड़ा गुड़ा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार