
भीलवाड़ा (Bhilwara) अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब, भीलवाड़ा के सौजन्य से आनन्द धाम हवेली मंदिर में नटखट कान्हा – सलोनी राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता तथा क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी व जिलाध्यक्ष श्रीमती डॉ चेतना जागेटिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। क्लब के जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव एवं आनन्द धाम हवेली मन्दिर मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सुमन बाहेती तथा कार्यक्रम संयोजक क्लब के जिला क्रीड़ा सचिव श्रीमती रेणु राजेश कोगटा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 6 महिने से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों एवं 6 वर्ष से 12 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों में हुई। दोनों वर्गों में प्रथम पांच – पांच स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार भेंट किये गये तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को खिलोने एवं चाकलेट भेंट की गई। अपने उद्बोधन में श्रीमती अनिता सोडाणी एवं श्रीमती डॉ सुमन सोनी ने कहा कि कृष्ण रूप में सजे संवरे नन्हे बालक बालिकाओं को देख कर लग रहा है जैसे आनन्दधाम मन्दिर भीलवाड़ा मथुरा वृन्दावन बरसाना बन गया हो। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती मीनू झंवर एवं क्लब के जिला पदाधिकारी श्रीमती सीमा दिनेश बिड़ला, श्रीमती सुनिता मनीष पलोड़, श्रीमती शोभा रमेश नुवाल एवं रामचन्द्र मून्दड़ा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आनन्द धाम हवेली मन्दिर ट्रस्ट द्वारा सभी अतिथियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। निर्णायक मंडल ने विजेताओं का निर्णय प्रतिभागियों की वेशभूषा व अभिव्यक्ति के आधार पर किया गया। बहुत सुन्दर धार्मिक आयोजन के लिए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक सोडाणी ने कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रेणु जी राजेश कोगटा, श्रीमती सुमन बाहेती व डॉ चेतना जागेटिया को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का शानदार संचालन राधे चांडक ने किया। अंत में सभी कार्यक्रम संयोजक क्लब के जिला क्रीड़ा सचिव श्रीमती रेणु राजेश कोगटा ने सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।