
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आयुष्मान खुराना स्टारर (Ayushmann Khurrana) फिल्म थामा (Thama) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच अब मेकर्स फिल्म को लेकर हाइप बनाते नजर आ रहे है। फिल्म थामा के मेकर्स ने वादे के अनुसार आज टीजर रिलीज कर दिया है। क्या कुछ है खास चलिए जानते है।
फिल्म थामा साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर आयुष्मान खुराना लीड की भूमिका निभा रहे है। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों ने लोगों को जबरदस्त एंटरटेन किया है। अब इस हॉरर यूनीवर्स की फिल्म ‘थामा’ रिलीज होने के लिए तैयार है।
क्या कुछ है खास टीजर में ?
1 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर को अब फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। टीजर की शुरुआत जंगलों से होती है। जहां एक डायलॉग सुनाई देता रह पाओगी मेरे बिना 100 तक? इस पर जवाब मिलता, ‘100 तक तो क्या. एक पल भी नहीं। मानी जा रही है यह फिल्म एक प्रेम कहानी के साथ – साथ डरावनी भी है। जोकि अधूरे प्यार के कहानी की दास्तां सुनाएगी। टीजर में मलाइका अरोड़ा के ठुमको ने भी ध्यान खींचा है। वही पंचायत के प्रह्लाद चा यानी फैसल मलिक की झलक दिखाई देती है। थामा के टीजर को अब फैंस की तरफ से बेशुमार प्यार मिल रहा है।
कब होगी रिलीज ?
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘थामा’ साल 2025 की दिवाली पर रिलीज होने जा रही है।बताते चलें कि मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों में स्त्री, स्त्री 2, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में सफल साबित भी हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘थामा’ लोगों को कितना पसंद आती है ?