Team India Victory Parade: विक्ट्री परेड में शामिल हुई टीम इंडिया, उमड़ा फैंस का सैलाब, वानखेड़े में किया गया सम्मानित

5 Min Read
Image source : BCCI/X

इंडियन क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इंडिया लौट आई है। टीम इंडिया ने गुरुवार (4 जुलाई, 2024) विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया। टीम इंडिया के स्वागत में विक्ट्री परेड का आयोजन मुंबई के मरीन ड्राइव में हुआ। विक्ट्री परेड के दौरान सड़कों पर लाखों की संख्या में क्रिकेट फैन्स इकट्ठा हुए। टीम इंडिया की विक्ट्री परेडी मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक चली।

विक्ट्री परेड के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बीसीसीआई ने सम्मान समारोह के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये का चेक दिया। इसके बाद टीम ने स्टेडियम का चक्कर लगाकर फैंस को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सम्मान समारोह समापन हुआ।

बता दे कि मुंबई में आयोजित विक्ट्री परेड में शामिल होने से पहले टीम इंडिया के खिलाडियों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और ग्रुप फोटो खिंचवाई। टीम इंड‍िया की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो सामने आया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंड‍िया के सदस्यों से बात करते हुए नजर आए।

प्रधानमंत्री से टीम इंड‍िया के सभी सदस्य लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे। इससे पहले सुबह टीम इंडिया की फ्लाइट नई दिल्ली में लैंड हुई, जहां एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत हुआ और फिर टीम ने प्रधानमंत्री के साथ भी मुलाकात की। भारतीय खिलाड़ी पीएम मोदी के साथ हुई खास मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए थे।

हार्दिक पंड्या ने भारत वासियों का जताया आभार

मुंबई में आयोजित विक्ट्री परेड में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक अलग ही रूप देखने को मिला। पांड्या ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह ट्रॉफी पकड़कर फैंस को दिखाते हुए नजर आए। पांड्या ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”भारत, तुम मेरे लिए दुनिया हो! दिल की गहराइयों से तुम्हारे प्यार के लिए शुक्रिया..ये ऐसे पल हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा! बारिश के बावजूद हमारे साथ जश्न मनाने और आने के लिए शुक्रिया! हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं! तुम्हारे साथ जश्न मनाने के लिए ही हम सब कुछ करते हैं! हम सब चैंपियन हैं! हम सभी 1.4 बिलियन लोग! शुक्रिया मुंबई, शुक्रिया भारत।”

आपको बता दे, भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। यह दूसरी बार है जब भारतीय टीम ने विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया है। 2007 में भी विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। भारतीय टीम ने वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है। वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से र‍िटायरमेंट ले लिया।

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version