![शांति समिति की बैठक में उपखंड अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए 2 बैठक 1](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2024/07/%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%A0%E0%A4%95-1.webp)
पिंडवाड़ा। पुलिस थाना परिसर में मोहरम को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश, वृत अधिकारी उपाधीक्षक भंवरलाल चौधरी की मौजूदगी में सीएलजी मेंबरों के साथ बैठक रखी, बैठक में सभी पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी, जिसमे सभी रास्तों में अवरोध ट्रैफिक,साफ सफाई आदि की व्यवस्था संबंधित विभाग के द्वारा की जाएगी, एसडीएम रविप्रकाश मोहरम को लेकर शांति पूर्ण सोहद्र से मनाने को कहा।
अपने निर्धारित समय के अनुसार जुलूस निकाला जाए, पालिका की और से कोई कर्मचारी नही आने पर नाराजगी व्यक्त की। मोहर्रम कार्यकर्म में सभी सदस्यों को शख्त निर्देश दिए की किसी भी पक्ष ने किसी भी प्रकार शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।विशेष कानून व्यवस्था के लिए डिप्टी भंवरलाल ने थाना अधिकारी हमीरसिंह के साथ रूठ का जायजा लिया जाएगा।
वही मौजूद कासम खान,अब्बास खान,रमेश रावल,रमेश गुर्जर,डॉक्टर सी राम,वरली सरपंच बाबूलाल गरासिया,विद्युत जेईएन लोकेश सालवी,वीएचपी से अशोक रावल,राकेश वैष्णव,महेश राजगुरु,हिम्मत रावल,एडवोकेट दिनेश गुर्जर, दलपत गरासिया व ओम सुथार सहित सीएलजी मेंबर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्रम राजपुरोहित, पिंडवाड़ा