
Sirohi। जिले में मंगलवार (1 जुलाई, 2025) से स्टाप डायरिया अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 15 अगस्त, 2025 तक चलेगा। अभियान को लेकर सोमवार (30 जून, 2025) को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में अंतरविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभियान की रूपरेखा और क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष से छोटे बच्चों में डायरिया रोग की रोकथाम करना है। अभियान के तहत जिलेभर में ओआरएस घोल का वितरण, ज्यादा से ज्यादा हाथ धोने की जागरूकता, सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। बैठक में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे विभागीय समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि डायरिया से बच्चों की मृत्यु दर को कम करने के लिए जनसहभागिता और जागरूकता बेहद जरूरी है। इस अभियान में चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जलदाय, नगर परिषद व पंचायतीराज सहित सभी विभाग मिलकर कार्य करेंगे। डॉ खराड़ी ने बताया कि अभियान के दौरान घर-घर जाकर ओ आरएस घोल व जिंक की गोलियां वितरित की जाएंगी। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्थलों पर भी जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
रिपोर्ट – महेश परबत गोस्वामी