सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपनी 21 दिनों की भूख हड़ताल मंगलवार (26 मार्च, 2024) को खत्म कर दी है। उन्होंने एक बच्ची के हाथ से जूस पीकर अपनी भूख हड़ताल खत्म की। बता दे कि वांगचुक ने लद्दाख के लिए राज्य के दर्जे तथा संविधान की छठे शेड्यूल में उसे शामिल करने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, अब 27 मार्च से महिलाएं भूख हड़ताल करेंगी। इसके बाद युवाओं और बुजुर्गों का भी हड़ताल होगा। हालांकि 21 दिनों तक नमक और पानी पर जीवित रहने के बाद सोनम वांगचुक ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इससे पहले वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों से किए वादे पूरा करने की अपील की।
सोनम वांगचुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा, आज मेरा 21वां दिन का अनशन खत्म हो रहा है। आज मेरे पहले चरण का अंत है। मगर यह अनशन अभी खत्म नहीं होगा। मेरे बाद महिलाएं कल (27 मार्च, 2024) से 10 दिन के अनशन पर रहेंगी। इसके बाद युवाओं और बुजुर्गों का अनशन होगा और फिर दोबारा से महिलाएं और शायद उस समय तक मैं फिर वापस अनशन पर बैठने के लिए आउ। तो ये सिलसिला जारी रहेगा।
END 21st Day OF MY #CLIMATEFAST
I'll be back…
7000 people gathered today.
It was the end of the 1st leg of my fast. Btw 21 days was the longest fast Gandhi ji kept.
From tomorrow women's groups of Ladakh will take it forward with a 10 Days fast, then the youth, then the… pic.twitter.com/pozNiuPvyS
— Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) March 26, 2024
एक्टर प्रकाश राज ने दिया समर्थन
बता दे कि जाने माने अभिनेता प्रकाश राज ने लद्दाख में आमरण अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक से मुलाकात की। प्रकाश राज ने वांगचुक के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। खबरों की माने तो प्रकाश राज ने कहा कि जब सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है, तो लोगों के पास संवैधानिक अधिकारों के एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने के सिवा कोई विकल्प नहीं होता है।
प्रकाश राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज मेरा जन्मदिन है और मैं सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए जश्न मना रहा हूं जो हमारे लिए..हमारे देश..हमारे पर्यावरण और हमारे भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। आइए उनके साथ खड़े रहें।”
Its my birthday today .. and i’m celebrating by showing solidarity with @Wangchuk66 and the people of ladakh who are fighting for us .. our country .. our environment and our future . 🙏🏿🙏🏿🙏🏿let’s stand by them #justasking pic.twitter.com/kUUdRakYrD
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 26, 2024
एक अन्य एक्स पोस्ट में प्रकाश ने लिखा, ”प्यार ठीक करता है..प्यार सशक्त बनाता है। प्यार प्रेरित करता है..आपने मुझ पर जो प्यार और गर्मजोशी बरसाई उसके लिए धन्यवाद..अपनी प्रार्थनाओं और विचारों में लद्दाख को बनाए रखें।”
Love heals.. love empowers. Love inspires.. thank you for all the love n warmth you showered on me .. keep #Ladakh in your prayers and your thoughts ❤️❤️❤️ #justasking https://t.co/0npHVpZjEY
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 27, 2024
बता दे कि सोनम वांगचुक 6 मार्च से शून्य से भी नीचे तापमान में अनशन पर बैठे थे। उससे एक दिन पहले यानी 5 मार्च को लेह के ‘एपेक्स बॉडी’ और ‘कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस’ (केडीए) के संयुक्त प्रतिनिधियों की केंद्र सरकार के साथ वार्ता में गतिरोध उत्पन्न हो गया था। ये दोनों ही संगठन साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठे शेड्यूल शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कारगिल में केडीए की तीन दिवसीय भूख हड़ताल भी मंगलवार शाम खत्म हो गई।
सोनम वांगचुक को मिला था CM केजरीवाल का समर्थन
सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोगों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सामने आए थे। वांगचुक के ट्वीट पर सीएम केजरीवाल ने लिखा था कि, ”हम आपके और लद्दाख के लोगों के साथ हैं। यह बेहद गंभीर और बिल्कुल अस्वीकार्य है कि कैसे केंद्र ने लद्दाख को धोखा दिया है।”
We are with you and the people of Ladakh. This is very serious and absolutely unacceptable how the centre has cheated Ladakh. https://t.co/GFDIU5uX8u
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2024