सोजत रोड (Sojat Road) थाना अधिकारी अमराराम मीणा ने बताया कि सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम रिसिणिया से 24,9,25 को दिन में तीन बजे रतनाराम सीरवी को सवा महिना पहले चांदराम सीरवी निवासी बिलावास वाले ने रतनाराम के बच्चे की सगाई का झासा देकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया।व पाचुन्डा कला के जंगल में ले जाकर चाकू दिखाकर गले में पहनना सोने का फूल लूट कर फरार हो गया था। जिसका रताराम सीरवी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की सोजत रोड से एएसआई राजेंद्र मीणा, रामकेश मीणा व जितेंद्र द्वारा एमपी से चंन्दा राम सीरवी निवासी बिलावास को दस्तया कर सोजत रोड थाने लेकर आए। व गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा चांदराम से गहनता से पुछताछ की जा रही है इससे और भी लुटपाट की वारदात खुलने की संभावनाए है।व माल बारामदगी के प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – संवाददाता बाबूलाल पंवार
