केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। बीजेपी ने एक बार फिर से स्मृति को अमेठी से टिकट दिया है। नामांकन भरने से पहले स्मृति ने अमेठी में रोड शो किया। वही, कांग्रेस ने अभी तक भी अमेठी से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। अमेठी में 20 मई, 2024 को पांचवे चरण में मतदान होगा।
स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”विकास की गति को निर्बाध रखने, मेरे अपने गृह क्षेत्र अमेठी लोकसभा को अग्रणी बनाने के संकल्प के साथ आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। स्नेह, सहयोग एवं शुभाशीष के लिए अमेठी परिवार का आभार।”
विकास की गति को निर्बाध रखने, मेरे अपने गृह क्षेत्र अमेठी लोकसभा को अग्रणी बनाने के संकल्प के साथ आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा।
स्नेह, सहयोग एवं शुभाशीष के लिए अमेठी परिवार का आभार। #मोदी_संग_अमेठी pic.twitter.com/e8Eysr1zw1
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) April 29, 2024
स्मृति ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, ”अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मेरे नामांकन हेतु आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने के लिए अमेठी के सभी परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता के भाव के साथ धन्यवाद व्यक्त करती हूं। आपका सहयोग और स्नेह ही मेरी असली शक्ति है, विश्वास है, आत्मबल है।”
अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मेरे नामांकन हेतु आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने के लिए अमेठी के सभी परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता के भाव के साथ धन्यवाद व्यक्त करती हूं।
आपका सहयोग और स्नेह ही मेरी असली शक्ति है, विश्वास है, आत्मबल है। 🙏… pic.twitter.com/DZeeTchr4F
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) April 29, 2024
वही, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”अमेठी में सुनिश्चित है। भाजपा की जीत, परिवारवाद की हार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमेठी की जनता जनार्दन ने परिवारवाद को नकारकर विकास को अपनाया है। जिसका सुपरिणाम है कि आज अमेठी संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए सेवा, सुशासन और तीव्रतम विकास का प्रतीक बनकर उभर रहा है। आज गौरीगंज में अमेठी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी बहन स्मृति ईरानी जी के समर्थन में आयोजित रोड शो में सहभागिता की। अमेठीवासियों ने जो अपार प्रेम और आशीर्वाद की वर्षा की है, उसके लिए सहृदय आभार।”
अमेठी में सुनिश्चित है –
भाजपा की जीत,
परिवारवाद की हार!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में अमेठी की जनता जनार्दन ने परिवारवाद को नकारकर विकास को अपनाया है; जिसका सुपरिणाम है कि आज अमेठी संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए सेवा, सुशासन और तीव्रतम विकास का प्रतीक… pic.twitter.com/uCBJVUn9Yb
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 29, 2024
नामांकन से एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने रविवार को अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। बता दे कि स्मृति ईरानी ने साल 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हरा दिया था। स्मृति ने राहुल को करीब 55 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया था।