
भीलवाड़ा। 49वें सब जुनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक हैदराबाद तेलंगाना मे होने जा रहे हैं। इसमें भीलवाड़ा के शिव खोईवाल (Shiv Khoiwal) राजस्थान टीम (Rajasthan Team) के मेनेजर होंगे। शिव खोईवाल इस से पहले राजस्थान जूनियर स्वर्ण पदक विजेता टीम के कोच भी रहे चुके है, शिव वर्तमान मे हैदराबाद इनकम टैक्स मै कार्यरत है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल