रेवदर (Reveder) शिक्षा की ज्योति से समाज को नई दिशा देने का संकल्प लेकर कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही-जालौर द्वारा छठा दीपावली स्नेह मिलन समारोह रेवदर मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन भव्य छात्रावास परिसर में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह में सिरोही व जालौर जिले के 84 गांवों के पंच पटेलों, वरिष्ठजनों, महिला प्रतिनिधियों और युवाओं ने हजारों की संख्या में उपस्थिति दर्ज कर समाज की एकता और प्रगति का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज के उत्थान एवं शिक्षा के प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समाज की उन्नति का एकमात्र मार्ग शिक्षा है और प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिए। मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि दिसंबर माह के शीतकालीन अवकाश में “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को और प्रोत्साहन मिले। इस अवसर पर पंच पटेलों ने समाज के छात्रावास निर्माण में सहयोग का संकल्प दोहराया और शिक्षा, एकता व संगठन के मार्ग पर आगे बढ़ने की अपील की। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने दीप प्रज्वलन कर शिक्षा की अलख जगाने का संदेश दिया। समारोह में युवाओं में उत्साह देखने लायक था। सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज का भविष्य शिक्षा पर आधारित है और आने वाली पीढ़ी को ज्ञान, संस्कार और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना ही सच्ची दीपावली का प्रकाश है। कार्यक्रम का संचालन मंच के पदाधिकारियों ने किया और अंत में समाज के शिक्षित युवाओं को सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सामूहिक भोजन व स्नेह मिलन के साथ हुआ।
रिपोर्ट- रमेश माली
