रानीवाड़ा (Raniwada) स्थानीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा महालक्ष्मी मंदिर वार्षिकोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन महालक्ष्मी मंदिर मैं किया गया भाना राम बोहरा ने बताया कि श्रीमाली ब्राह्मण समाज के महालक्ष्मी मंदिर रानीवाड़ा मैं श्रीमाली ब्राह्मण समाज के द्वारा 31 तारीख को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ में मनाया जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका का महालक्ष्मी मंदिर परिसर में विमोचन किया गया जिसमें भाना राम बोहरा राजू कुमार बोहरा रेवा शंकर जानी गिरीश अवस्थी भवानी शंकर त्रिवेदी महेंद्र कुमार त्रिवेदी भंवरलाल जानी इंद्रभान बोहरा ईश्वर लाल बोहरा आकाश कुमार बोहरा विवेक अवस्थी वासुदेव अवस्थी परेश बोहरा सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
