
Rajsamand। नाथद्वारा लॉ कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित हुई। प्रतियोगिताए नाथद्वारा विधिक सेवा समिति तथा नाथद्वारा लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस की महत्वता एवं आवश्यकता के बारे में बताते हुए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विधि विद्यार्थियों के जनहित याचिकाएं न्याय व्यवस्था के बदलते आयाम भारतीय न्यायपालिका का समाज में योगदान एवं भूमिका जैसे शीर्षकों पर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नयन सोमानी, दीया सनाढ्य, निराली पालीवाल विद्यार्थी विजयी रहे।
इसके उपरांत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें विधि क्षेत्र से जुड़े समकालीन विषयों के बारे में विधि विद्यार्थियों ने आपस में वाद प्रतियोगिता में अपने-अपने विचार रखें। इस वाद विवाद प्रतियोगिता में दीपिका पालीवाल, राकेश कुमार सेन, श्रुति सनाढ्य उक्त विद्यार्थी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर नाथद्वारा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार,हेमंत गंगावत, निधि जैन, डॉ. नरेन्द्र नारायण शर्मा तथा नाथद्वारा विधिक सेवा समिति की ओर से गिर्राज प्रसाद मीणा तथा सहायक गण उपस्थित मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत