
राजसमंद (Rajsamand) सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की वार्षिक कला प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।प्रदर्शनी संयोजक व सहायक आचार्य डॉ प्रेषिका द्विवेदी ने बताया कि वर्ष पर्यंत कार्य करने वाले कुल 25 विद्यार्थियों के छापाचित्र लीनो, वुड तथा डिजिटल माध्यम से बने प्रिंट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कला संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर मदन सिंह राठौड़ ,ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर स्केच अभ्यास से ही आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।साथ ही विभाग के विकास को ध्यान में रखते हुए आपने कई सुझाव दिए। आयोजन में प्राचार्य श्री नरेंद्र लाल कुमावत ने विद्यार्थियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया और इस सफलतम आयोजन में पूर्ण सहयोग के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्नातकोत्तर के विद्यार्थी लीना पुरबिया, विजय सोनी,कुसुम सालवी,चित्रांश,सौरभ, टीशा, जागृति, हर्षाली, नेहा,सीमा,शिल्पा,दिनेश,रानी,गोपाल,रतन,पूर्णचंद्र,युवराज,राहुल,पूजा,सतीश,लक्की,धनवंती,बिंदिया,गोविंद,निलेश,प्रभात,चिराग,शिल्पा आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
