
राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (MLA Deepti Kiran Maheshwari) ने कहा कि देश में खुदरा महंगाई दर 99 महीनों में सबसे कम स्तर पर आ गई है। सितंबर में यह दर केवल 1.54% रही, जो जून 2017 के बाद का न्यूनतम स्तर है। इससे आम जनता को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं पर महंगाई से राहत मिली है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि महंगाई में यह गिरावट वस्तु एवं सेवा कर जी, एस,टी में ऐतिहासिक सुधार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में संरचनात्मक विकास, औद्योगिक निवेश बढ़ाने और उत्पादन आधारित प्रोत्साहन नीतियों के कारण संभव हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महंगाई में और कमी की संभावना है और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती भी हो सकती है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि इस वर्ष का त्योहार आमजन और व्यापारियों दोनों के लिए खुशियों से भरा है। जी एस टी में कमी से बाजार में रौनक लौट आई है और लोग उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की स्वदेशी अपनाने की अपील से भारत में निर्मित उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिल रही है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
