
राजसमन्द (Rajsamand) सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल मैदानों पर उत्साह और रोमांच चरम पर रहा। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं से आए खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।दूसरे दिन आयोजित हुए मुकाबलों में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने कड़े संघर्ष के साथ जीत हासिल की। कई मुकाबले आखिरी क्षणों तक बराबरी पर रहे, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी प्रतिभागियों ने भी खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट परिचय दिया। प्रतियोगिता स्थल पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों की सुविधाओं, सुरक्षा एवं अनुशासन की समुचित व्यवस्था की गई। आयोजकों ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। प्रतियोगिता के आगामी दिनों में और भी रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे खिलाड़ियों और दर्शकों के जोश से यह स्पष्ट हो गया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन हॉकी पुरूष वर्ग में राजसमन्द भीम आमेट व जैतारण की टीमे सेमीफाइनल में पहुंची इसी तरह खो खो प्रतियोगिता में राजसमन्द रेलमंगरा देलवाड़ा व जैतारण की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची । इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, एवं छगन पुरबिया, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह, संयुक्त सचिव शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह सिसोदिया, व सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के लोकसभा संयोजक महेंद्र सिंह चौहान खेलकूद प्रतियोगिता के व्यवस्था प्रमुख जवाहर लाल जाट, खुशकमल कुमावत, सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
