
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वाराश्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, नाथद्वारा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के तत्वावधान में इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रबंध निदेशक अशोक पारिख ने कहा की जीवन में खेलों का विशेष महत्त्व है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना भी विकसित करते हैं। डॉ. कपिल पारिख ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता में नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग तथा अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया।सभी टीमों ने शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में अपनी उत्कृष्ट रणनीति, धैर्य और एकाग्रता का परिचय दिया, जिससे प्रतियोगिता अत्यंत रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनी रही। कई रोमांचक मुकाबलों के पश्चात अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाली श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम समन्वयन कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष कोमल पालीवाल, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस विभाग ने किया। समापन अवसर पर खेल समन्वयक विशाल मगनानी एवं कोमल पालीवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों की औपचारिक घोषणा की गई। इसके पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीमों सहित सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
