
राजसमंद (Rajsamand) जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को जिंक मजदूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरहरी देव सिंह राठौड़ ,पर कुछ हमलावरों ने लाठी- से हमला कर दिया। इस हमले में नरहरि देव सिंह की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई वही वह भी घायल हो गए । नरहरि देव सिंह ने रेलमगरा खाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित मजदूर नेता नरहरि देव सिंह ने बताया कि वह अपनी कार से निजी कार्य से रेलमगरा आ रहे थे, तभी मेहन्दुरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में बेहड़ा खेड़ा गांव से पहले मुख्य सड़क पर एक काली स्कॉर्पियो ने उनकी कार को आड़े लगाकर रोक लिया।इसके बाद स्कॉर्पियो से उतरे करीब पांच बदमाशों ने लाठी, अन्य हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के दाहिने हाथ, दाहिने पैर, बाएं हाथ की उंगलियों सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने कार में भी जमकर तोड़फोड़ की।पीड़ित ने हमला करने वालों के बारे में बतायापीड़ित सिंह ने बताया कि हमलावरों में से एक व्यक्ति निवासी राजपुरा को पहचानता है, जबकि अन्य को सामने आने पर पहचान सकता है। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने दरीबा कस्बे में बाजार बंद करवा दिए। वहीं बड़ी संख्या में जिंक इकाई के मजदूर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी नरहरि देव सिंह के समर्थन में थाने पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। नाथद्वारा डिप्टी शिप्रा राजावत भी मौके पर पहुंची। उन्होंने आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से समझाइश की और जल्द सभी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
