पुणे स्थित शुभारंभ लांस म्हात्रे पुल डीपी रोड, पुणे मे भारतीय जनता पार्टी राजस्थानी प्रकोष्ठ पुणे सिटी की ओर से राजस्थान स्थापना दिवस पर 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थानी समाज और राजस्थानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान समाज रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व समान समारोह का आयोजन रखा गया है।
जिसमें पुणे शहर वह आसपास से हजारों की तादाद में प्रवासी बंधु भाग लेंगे, जिसमें राजस्थान के सुपरस्टार कलाकार फागण की झंकार इंन्द्रा ढावसी एंड पार्टी हमीराराम राईका सोनल राईका अनिल ढावसी एंड पार्टी द्वारा एक से एक भजनों की वह सुंदर फागण के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी इस आयोजन में दर्जनों नेतागण व भामाशाह समाजसेवी लेंगे भाग एक शाम राजस्थान स्थापना दिवस के नाम कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री राजस्थान सरकार अविनाश गहलोत शहरी विकास और स्वास्थ्य विभाग मंत्री झाबरसिंह, खार मदन राठौड़ इत्यादि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रमों को बेहतर बनाने में दर्जनों कार्यकर्ताओं पदाधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं। राजस्थान प्रकोष्ठ पुणे महामंत्री नरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समस्त पुणे 36 कौम के पदाधिकारी सदस्यगण, ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे। महामंत्री राजेंद्र कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जयसिंह राजपुरोहित, हेमंत काग, कैलाश चौधरी, ऊमेश सीरवी,ओमप्रकाश चौधरी, धनराज भाटी ,सुखदेवसिह चारण, आदि तैयारी में लगे हुए हैं।