
राजसमंद (Rajasamand) कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य कुलदीप सिंह,जिला संयोजक एबीवीपी गोपाल कुमावत,भगवत सिंह चारण ने माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री ख़ुशकमल कुमावत,जिला प्रमुख एबीवीपी गिरिजेश पारासर, विभाग सयोजक देवेश पालीवाल व पूर्व प्रांत सहमंत्री किशन गुर्जर थे। एक दिवसीय उमंग 2025 में राजस्थानी व गुजराती गीतों पर विद्यार्थियों ने अपार उत्साह से डांडिया खेला। छात्रा नीता सुथार ने बताया की डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न राउंड में हुआ। परिणाम स्वरूप अतिथियों द्वारा पारंपरिक वैशभूषा में प्रथम स्थान पर इप्शिता वैष्णव ,दूसरे स्थान पर दुर्गा कुमावत व तीसरे स्थान पर आयशा मंसूरी रही। बेस्ट डांस में प्रथम स्थान पर कंचन,दूसरे स्थान पर कोमल चारण व तीसरे स्थान पर जान्हवी पारिख रही ।बेस्ट आभूषण में प्रथम स्थान पर मेघा पालीवाल ,द्वितीय स्थान पर कोमल माली और तृतीय स्थान पर खुशी सोनी रही इसी तरह कपल डांस ड्रेस में कनिष्का पारिख व मनस्वी कुमावत रही। सभी को अतिथियों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत