
पाली शहर (Pali City) में बीते 24 घंटों से जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं। निचली बस्तियों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक में घरों के अंदर पानी घुस चुका है, सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है और हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं।
रविवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही। सुबह से लेकर दोपहर तक लगातार रिमझिम बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे लोग घरों में कैद हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करनी पड़ी और रेलवे को ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े।
घरों में घुसा पानी, कॉलोनियों का टूटा संपर्क
शहर की रामदेव रोड, लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर, वीडी नगर, केशव नगर, बापू नगर, गोकुलवाड़ी, नया गांव रोड, हाउसिंग बोर्ड, मिल गेट, सोसाइटी नगर जैसी दर्जनों कॉलोनियों में भारी जलभराव हो गया है। कई कॉलोनियों का शहर से संपर्क कट गया है और लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं।
वीडी नगर और आदर्श नगर जैसी पॉश कॉलोनियों में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां तक पानी में डूब गईं हैं। सर्वोदय नगर अंडरब्रिज और रेलवे ट्रैक तक पानी में डूबे हुए हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
रेलवे ट्रैकों पर पानी, दो ट्रेनों का रूट बदला गया
जोधपुर-मारवाड़ रेलखंड के पाली यार्ड में पानी भरने के कारण रेलवे प्रशासन को ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा।
गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर–साबरमती रेलसेवा को केरला–लूणी–समदड़ी–भीलड़ी होते हुए चलाया गया।
गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर–काठगोदाम रेलसेवा को जोधपुर–मेड़ता रोड–फुलेरा–जयपुर के रास्ते भेजा गया।
रेलवे स्टेशन चौराहे से सूरजपोल की ओर जाने वाले मार्ग पर भी पानी भरने से यात्री परेशान हुए और कई वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए।
स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन अलर्ट पर
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। कलेक्टर और एसपी चुनाराम जाट स्वयं शहर का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
बारिश के बीच हादसे: युवक की करंट से मौत, वाहन पलटे
शहर के हैदर कॉलोनी में बारिश के चलते एक दुकान ढह गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं रामदेव रोड इलाके में दूध लेने निकला एक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विवेकानंद सर्किल के पास एसबीआई बैंक के नजदीक एक पिकअप नाले में फंसकर पलट गई, जिसमें ड्राइवर घायल हो गया। बोमादड़ा रोड पर एलएनटी द्वारा खोदे गए गड्ढे में कार गिर गई, क्योंकि पक्का निर्माण नहीं होने के चलते पानी भर गया था और ड्राइवर को गड्ढे का अंदाजा नहीं हुआ।
72 फीट बालाजी पुलिया के नीचे भी भारी जलभराव के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बांडी नदी उफान पर, कॉलोनियों में कमर तक पानी
पाली शहर की जीवन रेखा मानी जाने वाली बांडी नदी तेज बारिश के कारण उफान पर आ गई है। नदी की रपट पर पानी चलने लगा है, जिससे आसपास की कॉलोनियों में पानी भर गया है। रामदेव कॉलोनी स्थित एक घर में पूरी तरह पानी भर गया।
रविवार देर रात से लेकर सोमवार दोपहर तक हुई करीब 9 घंटे की लगातार बारिश ने शहर के भीतरी इलाकों को जलमग्न कर दिया है। लोग आवश्यक वस्तुओं के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी, अगले चार दिन और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पाली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और अगले चार दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही, बिजली गिरने की आशंका को लेकर भी लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
किसानों के चेहरे पर खुशी, लेकिन शहर में बढ़ी मुश्किलें
जहां एक ओर बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं शहरवासियों के लिए यह बारिश मुसीबत बन गई है। लोग जलभराव, ट्रैफिक जाम, बिजली कटौती और दुर्घटनाओं के बीच परेशान हैं। प्रशासन द्वारा लगातार जल निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है।
पाली शहर में मौसम का यह कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और प्रशासन चौकस मोड पर है। अगले कुछ दिन शहरवासियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी