कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार (9 जुलाई, 2024) को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। राहुल ने बछरावां के चुरुवा बॉर्डर पर हनुमान मंदिर में बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर में दर्शन करने के बाद वह भूए मऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर राहुल गांधी की फोटो शेयर किया और लिखा, ”जय बजरंगबली। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।”
जय बजरंगबली 🙏🏼
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/37nnXbZ97u
— Congress (@INCIndia) July 9, 2024
बता दे कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। अब वह मंगलवार को दूसरी बार यहां पहुंचे है। खबरों की माने तो राहुल भूए मऊ गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी शाम को 5 बजे रायबरेली से रवाना हो जाएंगे।
आपको बता दे, लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग वाले दिन राहुल गांधी ने रायबरेली के पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। रायबरेली से सांसद रहीं सोनिया गांधी भी इस मंदिर में आती थीं। 2024 के लोकसभा में राहुल ने रायबरेली से 3 लाख 90 हजार वोटो के अंतर से जीत दर्ज की थी। चुनाव जीतने के बाद राहुल ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन किया था।