Bhilwara। अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में आरंभ सेवा संस्थान नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र एवं चमकता जीवन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसी क्रम में एक विशेष पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ हुई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक नूतन शर्मा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, जिला सीएमएचओ डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. वीरभान चंचलानी भी उपस्थित रहे। इन सभी विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया। संस्थाओं द्वारा लव गार्डन रोड स्थित आइकॉन इंस्टिट्यूट तथा गौतम पब्लिक स्कूल के बच्चों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापक एवं संस्था अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, चेतन पारीक व अन्य टीम सदस्यों ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल