Barmer। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए चौहटन उपखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। यह प्रयास किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने से वंचित नहीं रहे। खारावाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर के दौरान चौहटन उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने यह बात कही।
उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने कहा कि आमजन जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ लेने के लिए शिविरों में अधिकाधिक जनसहभागिता निभाएं। इस दौरान ईशरोल चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डा.रावता राम भाखर ने कहा कि बारिश के मौसम में पशुओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने मिनरल मिक्सर की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पशुओं के अधिक उत्पादन पशु की नरल, प्रबंधन एवं पोषण तथा आवास व्यवस्था पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं की विकास दर एवं उत्पादकता वृद्धि में पशु पोषण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डा. भाखर ने पशुपालन विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं महिला पशुपालक सम्मान, मंगला पशु बीमा विभाग, ऊष्ट संरक्षण योजना, पशुओं में विभिन्न टीकाकरण गॉट पॉक्स, ई.टी. बी.क्यू. खुरपका मुंहपका के बारे में जानकारी दी।
पशुधन निरीक्षक कैलाश कुमार ने पशुपालकों के टीकाकरण, डीवर्मिंग के महत्व के बारे में बताते हुए पशुपालकों को बारिश के मौसम में कीड़े पड़ने के लिए तारपिन तेल एवं देशी उपचार के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग से नितेश कुमार ने किसानों को मिनिकिट वितरण किए एवं कृषि विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मालू, पटवारी जगदीश कुमार धायल, गोविंद कुमार, प्रगतिशील किसान तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में सरपंच बांका राम मेघवाल ने सबका आभार जताया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल