जिला मुख्यालय के महावीर नगर निवासी पारसमल गैलड़ा जैन (72) के मरणोपरांत नेत्रदान से राजसमंद (Rajasamand) में मानवता और परोपकार की एक नई मिसाल कायम हुई है। यह पुनीत कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा और तेरापंथ युवक परिषद राजसमंद के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने बताया कि नगर परिषद सभापति अशोक टांक की प्रेरणा और गैलडा परिवार की पुरानी नेत्रदान परम्परा को निभाते हुए यह कदम उठाया गया। गुरूवार को अंतिम संस्कार से पहले हुई नेत्रदान की इस प्रक्रिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं एमबी हॉस्पिटल नेत्र विभाग आई बैंक सोसायटी, राजस्थान की टीम ने सफलतापूर्वक नेत्र उत्सर्जन का कार्य किया। इस भावुक और प्रेरणादायक अवसर पर सभापति अशोक टांक, डॉ पलक सिंगल, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, तकनीशियन नंदिनी और अनिल, ओमप्रकाश मंत्री, अशोक डूंगरवाल, बृजलाल कुमावत, विजय बहादुर जैन, भूपेश धोका, रमेश चौरडिया, एमएल पटेल, रूपचंद, विनोद कुमार हरनावा, सुनील कुमार, अनिल, दीपक सहित परिवारजन उपस्थित थे। पारसमल गैलड़ा के इस महान दान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आएगी, जो समाज को अंगदान और नेत्रदान के लिए प्रेरित करेगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
