बुधवार (5 जून, 2024) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर NDA नेताओं की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मीटिंग में मौजूद रहे। इस मीटिंग में पीएम मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से एनडीए को नेता चुना गया। मीटिंग में प्रस्ताव भी पारित किया गया।
NDA की मीटिंग में शामिल हुए 21 नेता
दिल्ली में पीएम आवास पर हुए मीटिंग में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जेडी(एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी, जेएसपी नेता पवन कल्याण, हम नेता जीतन राम मांझी, एलजेपी (आरवी) नेता चिराग पासवान, राकांपा नेता सुनील तटकरे, अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल, रालोद नेता जयंत चौधरी, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, UPPAL नेता प्रमोद बोरो, AGP नेता अतुल बोरा, एसकेएम नेता इंद्रा हैंग सुब्बा, AJSU नेता सुदेश महतो, जदयू राजीव रंजन और जदयू संजय झा शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA की मीटिंग में शामिल हुए सभी नेताओं ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव NDA ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी NDA के नेता नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता मान चुके है।
सूत्रों की माने तो 7 जून को NDA सांसदों की मीटिंग होगी। इसके बाद शाम 5 से 7 के बीच सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राष्ट्रपति के पास जाएंगे। बता दे कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीटें जीती है। यह बहुमत के आंकड़े 272से 32 सीटें कम है। हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
इससे पहले बुधवार (5 जून) को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। साथ ही राष्ट्रपति ने उनसे और मंत्रीपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहे।