
पाली शहर (Pali City) के रामदेव रोड क्षेत्र स्थित दुर्गा कॉलोनी और आज़ाद नगर की गलियों में इन दिनों बरसात का पानी लोगों के लिए अभिशाप बन गया है। पांच गलियों में जल निकासी पूरी तरह बाधित हो चुकी है, जिससे कॉलोनीवासियों के घरों में गंदा पानी भर गया है। स्थिति इतनी भयावह है कि लोगों के लिए खाना बनाना, सोना, बच्चों का स्कूल जाना तक मुश्किल हो गया है।
अवैध निर्माण बना बड़ी समस्या, नाले और रास्ते तक कब्जे में
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी की मुख्य नालियों और गलियों पर कुछ लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए हैं, जिनमें चबूतरे, दीवारें और अन्य अतिक्रमण शामिल हैं। इन निर्माणों की वजह से बारिश का पानी आगे नहीं जा पा रहा और गलियों से बहते हुए घरों में घुस रहा है।
घर-घर में गंदा पानी, बढ़ा बीमारियों का खतरा
चंद्रकान्ता त्रिवेदी ने बताया कि “हमारे घरों में दो से तीन फुट तक पानी भर चुका है। खाने-पीने, बैठने और सोने की भी जगह नहीं बची है। बच्चों का स्कूल जाना रुक गया है और गंदगी से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ रही है।”
सन्नी धनवानी ने कहा, “हमने बरसात से पहले ही नगर परिषद और जिला प्रशासन को इस समस्या की सूचना दी थी। कई बार ज्ञापन भी दिए, मीडिया में भी बात आई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जब घरों में गंदा पानी भर गया है, तब प्रशासन को जागना चाहिए।”
कॉलोनीवासी एकजुट, सड़कों पर उतरने की चेतावनी
कॉलोनी के सैकड़ों लोग अब एकजुट हो गए हैं और उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया और नालियों की सफाई नहीं हुई तो वे मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन में स्थानीय निवासी रेखा, ममता, भावना, लीला, मंजू, अनीता देवी, मीना, सुमित्रा, तारा देवी, दाखु देवी, सुखी देवी, सुनीता, सरोज, पुष्पेंद्र, सुरेश धनवानी, बजरंग दास, सम्पतराज, केसुदास सहित अनेक मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
सभी की मांग है कि नगर परिषद पाली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत सभी अतिक्रमण हटाए जाएं, नालियों की सफाई की जाए और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी