
Bhilwara। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले का विरोध भीलवाड़ा में भी देखा गया। इसके तहत भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर सड़क पर चिपकाए गए है। इस दौरान हिंदू संगठनों द्वारा शहर के माणिक्य नगर चौराहे से सड़क पर पोस्टर लगाने की शुरुआत की गई जो शहर के मुख्य जगहों से होते हुए करीब आधा दर्जन स्थानों पर सड़क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाए गए हैं। इससे पूर्व उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विश्व हिन्दू परिषद के अखिलेश व्यास ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस तरीके से आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं से उनका धर्म और नाम पूछ कर उन पर गोलियां चली गई, संगठन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है और भारत सरकार से मांग करता है कि पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंध समाप्त कर लिया जाए साथ ही आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया जाए। इसके तहत आज हमने माणिक्य नगर चौराहे , श्री गेस्ट का चौराहा रोडवेज बस स्टैंड चौराहा आजाद चौक रेलवे स्टेशन सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल