लोकसभा चुनाव (Lokshabha Election 2024) अपने अंतिम पड़ाव में आ चुका है। शनिवार (1 जून, 2024) को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही इस चुनावी महापर्व का समापन हो जाएगा और अब उसके बाद सारी निगाहें 4 जून को चुनावी रिजल्ट पर होंगी। भोजपुरी फिल्म जगत के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनावी ताल ठोककर बड़े बड़े राजनैतिक धुरंधरों का पसीना निकाल दिया है।
बता दे कि इस बार के चुनाव में पवन सिंह निर्दलीय लड़ रहे हैं। उन्हें समर्थन देने के लिए पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने काराकाट में जमकर कैम्पेनिंग किया है। इसी कैम्पेनिंग के क्रम में भोजपुरी की जानी मानी सुपरस्टार एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने भी पवन सिंह को सपोर्ट करने के लिए काराकाट में नजर आईं और उन्होंने मंच से पवन सिंह की कैची छाप के लिए वोट मांगा।
पाखी हेगड़े ने मंच से कहा कि पवन सिंह आपके बेटा हैं और आपलोग इसबार अपने बेटे पवन सिंह को आशीर्वाद दीजिये। आपने हर बार किसी और को जिताया है जिसने आपके लिए क्या किया पता नहीं लेकिन पवन सिंह आपके लिए आपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे। पाखी हेगड़े ने इसबार काराकाट संसदीय क्षेत्र से पवन सिंह को जिताने के लिए जनता से अपील किया और कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए आपलोग एक मौका पवन सिंह को जरूर दें।
विदित हो कि एक्ट्रेस पाखी हेगड़े इसबार चुनावी कैम्पेनिंग में सिर्फ पवन सिंह के लिए ही प्रचार करने के लिए कहीं चुनावी दौरे पर निकली थीं। उन्होंने इस आम चुनाव में किसी अन्य उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया है। इसीलिए यह भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि उन्होंने इस चुनाव में पवन सिंह के लिए दिल लगाकर वोट मांगा है। वही, इस चुनाव में पवन सिंह का पलड़ा भारी लग रहा है और चुनाव आयोग ने उन्हें कैची छाप का चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।