राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर B.Ed बी ई ड महाविद्यालय में नवीकरणीय ऊर्जा क्लब द्वारा विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजसमंद।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी ने की। मुख्य विशेषज्ञ के रूप में भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रभारी विष्णु पुरोहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर विष्णु पुरोहित ने छात्रों को ओजोन परत के महत्व, पर्यावरण संरक्षण तथा वैश्विक तापमान वृद्धि की चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि ओजोन परत हमें सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है, इसलिए इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नारे, पोस्टर एवं भाषण प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया। अंत में प्राचार्य डॉ. पानेरी ने सभी को पर्यावरण सुरक्षा हेतु पेड़ लगाने, प्लास्टिक का कम उपयोग करने एवं नवीकरणीय ऊर्जाअक्षय ऊर्जा अपनाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ प्रदीप पानेरी, नवीकरणीय ऊर्जा क्लब के सदस्यों , स्टाफ सदस्यों एवं अध्यक्ष नीलकंठ द्वारा पौधारोपण किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत