
सोजत रोड (Sojat Road) में भीषण गर्मी में यात्रियों व राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिक समिति व अक्षय सैन द्वारा फुलाद मार्ग स्थित बस स्टैंड पर टेन्ट प्रतीक्षालय बनवाया गया। इस प्रतीक्षालय का लोकार्पण बुधवार (21 मई, 2025) प्रातः 9:30 बजे किया गया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य सम्पतराज मोदी, हिम्मताराज शर्मा, अशोक जांगला, हार्दिक सेन, नेमीचंद पावेचा, ओमप्रकाश जोशी, रतनलाल मेवाड़ा, हरिसिंह भायल, हेमाराम सोलंकी , घनश्याम सेन,सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। फीता काटकर प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया। समिति द्वारा बताया गया कि यह पहल यात्रियों की सुविधा और उन्हें गर्मी से राहत देने की दृष्टि से अक्षय सेन सोजत रोड टेंट हाउस ब्लॉक अध्यक्ष की तरफ से यह व्यवस्था फ्री की गई है। व भामाशाह द्वारा ठंडे पानी की भी उत्तम व्यवस्था की गई। स्थानीय लोगों ने इस जनसेवा कार्य की सराहना की है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार