
राजस्थान के सोजत रोड (Sojat Road) में 24 मई, 2025 को आयोजित होने वाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस भव्य राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने आमजन से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेगी तथा समाज में एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश प्रसारित करेगी।
इस अवसर पर तिरंगा यात्रा के संयोजक जय सिंह सांखला, सह-संयोजक विनय शर्मा, दिलीप खाटेड, संजय सिंह चौहान, जय नारायण गहलोत, महेंद्र सांखला, लक्ष्मण सिंह भाटी, प्रकाश चंद टांक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियाँ बनाई गई हैं, प्रचार-प्रसार कार्य तेज़ी से चल रहा है और स्थानीय युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार