Pali। “स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवनशैली” विषयक संगोष्ठी के समापन के पश्चात आरोग्य भारती, पाली जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के पूर्व अधीक्षक डॉ. हजारीमल चौधरी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं डॉ. अखिल को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवगठित कार्यकारिणी में विजयराज सोनी को योग विषय प्रमुख, विवेक वैष्णव को घरेलू उपचार प्रमुख, डॉ. अंकित अवस्थी को व्यसन मुक्ति कार्यक्रम प्रमुख, दिनेश त्रिवेदी को विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रमुख और गौरव शिवनानी को कार्यालय प्रमुख मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी के सभी नव मनोनीत सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने और जनस्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
आरोग्य भारती के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में जिलेभर में योग सत्र, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, आरोग्य मित्र प्रशिक्षण, विद्यालय आरोग्य अभियान और मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी