आगामी लोकसभा चुनाव से उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) को तगड़ा लगा है। उद्धव ठाकरे गुट के विधायक रविंद्र वायकर शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए है। रविवार (10 मार्च, 2024) रविंद्र वायकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
#WATCH | Maharashtra: Uddhav Thackeray's close aide MLA Ravindra Waikar joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde, in Mumbai. pic.twitter.com/eaTd54tz0u
— ANI (@ANI) March 10, 2024
इस अवसर पर शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर, शिव सेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे, पूर्व नगरसेवक कमलेश राय, उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के संगठक उदय सावंत सहित शिवसेना के सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बता दे कि ठाकरे गुट के विधायक रविंद्र वायकर ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पहुंचे थे। यहां उन्होंने शिंदे गुट का दामन थाम लिया। इस अवसर पर रविंद्र वायकर के साथ उनकी पत्नी मनीषा वायकर और उनके कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
श्री रविंद्र वायकर यांचा शिवसेनेत जाहीर पक्षप्रवेश कार्यक्रम लाईव्ह
🗓️ 10-03-2024 📍 मुंबई https://t.co/e1ncoLmjJ8
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) March 10, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविंद्र वायकर के पार्टी में शामिल होने के मौके पर सीएम शिंदे ने कहा, “रविंद्र वायकर असली शिवसेना में शामिल हो गए हैं। जो बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर चलती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं रविंद्र वायकर का शिवसेना में स्वागत करता हूं।
रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना में शामिल होने के बाद रविंद्र वायकर ने कहा कि मैंने 50 सालों तक शिवसेना में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लंबित मुद्दों का समाधान करने के लिए सत्ता में आना जरुरी था।
मीडिया से बात करते हुए वायकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिंदे विकास कामों पर तेजी से निर्णय ले रहे हैं। अगर ये कार्य पूरे नहीं हुए, तो मैं अपने लोगों का सामना नहीं कर पाऊंगा।
बता दे कि रविंद्र वायकर वर्तमान में मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व से शिवसेना( यूबीटी) के विधायक हैं। वायकर का नाम एक लैंड का दुरुपयोग कर फाइव स्टार होटल निर्माण करने के मामले में सामने आया था। वायकर पर यह आरोप भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया ने लगाया था। सोमैया ने ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) से इसकी शिकायत की थी।
लैंड के कथित दुरुपयोग के संबंध में ईडी रविंद्र वायकर के खिलाफ जांच कर रही है। इस मामले में ईडी ने जनवरी में रविंद्र वायकर से पूछताछ की थी। ईडी ने वायकर से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने 500 करोड़ रुपये के इस कथित लैंड स्कैम में रविंद्र वायकर के खिलाफ नवंबर में केस दर्ज किया था। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत कार्रवाई की जा रही थी। ऐसे में वायकर पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।