जैसलमेर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा जैसलमेर द्वारा जैसलमेर में रोडवेज़ के नए बस स्टेण्ड के निर्माण एवं राज्य व देश के विभिन्न नगरों के लिए बसें प्रारम्भ करने की माँग को लेकर रोडवेज़ प्रबन्धन को ज्ञापन सौंपा।
प्रान्त मीडिया प्रमुख पवन ओझा ने बताया कि अध्यक्ष आईदानसिंह सोलंकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने जैसलमेर रोडवेज़ डिपो के मुख्य प्रबन्धक को ज्ञापन सौंपकर माँग की कि ज्ञापन में लिखा है कि जैसलमेर जिले में रोडवेज़ डिपो घोषित किये एक दशक से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी अब तक रोडवेज़ का अपना स्वयं का बस स्टेण्ड नहीं बना और न ही राज्य एवं देश के महत्वपूर्ण नगरों के लिए अलग अलग श्रेणी की बसें ही प्रारम्भ हो पाई है जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरीवश असुरक्षित प्राइवेट बसों में यात्रा करनी पड़ रही है।
ज्ञापन में आगे लिखा कि जैसलमेर में न केवल प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आते हैं अपितु दर्जनों बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के कार्मिक , सैन्य सेवाओं के साथ साथ हज़ारों प्रवासी भी देश के विभिन्न नगरों से जैसलमेर आते हैं जिन्हें रोडवेज़ की सुविधा नहीं मिल रही है।
ज्ञापन में लिखा कि जैसलमेर से क्रमशः हरिद्वार, जयपुर, उदयपुर , अहमदाबाद , बालोतरा , जोधपुर, आबूरोड-अंबाजी ,सिरोही , पाली , भीलवाड़ा , बीकानेर , गंगानगर नहरी क्षेत्र , फलौदी, एवं जिले की समस्त तहसील मुख्यालय के लिए ग्रामीण बस सेवाएँ प्रारम्भ की जाये।प्रतिनिधि मण्डल में प्रान्त प्रतिनिधि महेश वासु , उपाध्यक्ष रिषि तेजवानी , सुकर्ण मेघवाल , अनिल भाटिया , कोषाध्यक्ष मनोहरलाल केला एवं राजेन्द्र अवस्थी सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर