
देसूरी पाली। पाली जिले के देसूरी पंचायत समिति से सटे श्री चामुंडा माताजी मंदिर निर्माण कमेटी की एक बैठक ग्रामवासियों की मौजूदगी में मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। इस दौरान श्री चामुंडा माताजी मंदिर का शिखर बन्ध निर्माण को लेकर समस्त देसूरी ग्रामवासी एव जैन समाज की अगुवाई में श्री चामुंडा माताजी मंदिर का नवनिर्माण शिखरबन्ध का कार्य की बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर मन्दिर निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान सरंक्षक छोटालाल शर्मा तेजराज मेहता शांतिलाल मेहता शांतिलाल नाहर नरेन्द्रसिंह राठौड़ समेत सेकड़ो ग्रामवासियों की मौजूदगी रही।