
Bhilwara। जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति के संचालन के संबंध में बैठक आयोजित हुई । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया जनमानस तक सूचना या बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है किंतु भ्रामक या फेक खबरों से इसका दुरुपयोग भी आसान है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गैर चुनाव अवधि में भी जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग व क्रियान्वयन समिति का सतत रूप से सक्रिय रहना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित संवेदनशील न्यूज़ व फेक न्यूज़ की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तरीय समिति के सदस्यों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि जिले में प्रकाशित या प्रचारित चुनाव संबंधी संवेदनशील व भ्रामक समाचारों का संज्ञान में आते ही त्वरित रूप से जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि फेक न्यूज़ का फैक्ट चेक तैयार कर प्रसारित व प्रचारित करवाया जा सके ता आमजन को किसी प्रकार की गलत न्यूज़ प्राप्त नहीं हो।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्यो को प्रभावी रूप से गैर चुनाव अवधि में फेक न्यूज़ की मॉनिटरिंग कर भारत निर्वाचन आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार पालना करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ताहिर खान, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी दिव्यराज चुंडावत, सदस्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार वैष्णव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पवन ननकानी, चुनाव शाखा के वरिष्ठ कार्मिक कैलाश शर्मा, जूनियर असिस्टेंट रोहित वर्मा मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल