महाराष्ट्र के डोंबिवली के MIDC इलाके में गुरुवार (23 मई, 2024) को एक केमिकल कंपनी में जोरदार ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि डोंबिवली के MIDC फेज-2 में कंपनी की बॉयलर फटने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और 48 लोग घायल हो गए है। वही, चार से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है और आग बुझाने का काम जारी है। ब्लास्ट अमुदान केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुआ है।
बता दे कि इस विस्फोट के झटके दो से तीन किलोमीटर के इलाके में महसूस किये गए। इसके चलते इस इलाके की कई इमारतों के शीशे टूट गए। आपको बता दे, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आसमान में उठते काले धुएं के विशाल गुबार देखें जा सकते है। इस दुखद घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
देवेंद्र फडणवीस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ”डोंबिवली MIDC में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने की घटना दुखद है। इस घटना में 8 लोग शामिल थे। उन्हें बाहर कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वे भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
डोंबिवली एमआयडीसीतील अमुदान केमिकल कंपनीत बॉयलरचा स्फोट झाल्याची घटना दु:खद आहे.
8 जण या घटनेत अडकले होते. त्यांना बाहेर काढण्यात आले आहे. जखमींच्या उपचाराची व्यवस्था करण्यात आली असून आणखी रुग्णवाहिका सज्ज ठेवण्यात आल्या आहेत. जिल्हाधिकार्यांशी माझी चर्चा झाली असून, तेही 10…
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) May 23, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने एक अन्य पोस्ट में ट्वीट कर लिखा, ”दुर्भाग्य से डोंबिवली की घटना में 6 लोगों की जान चली गई और 48 घायल हो गए। उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों का इलाज एम्स, नेप्च्यून और ग्लोबल अस्पतालों में किया जा रहा है और हर तरह की सहायता प्रदान की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव कार्य के लिए विभिन्न टीमें और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं।”
Unfortunately 6 lives got lost in Dombivali incident and 48 got injured.
My deepest condolences to the families who lost their loved ones.
Injured are being treated at AIMS, Neptune & Global hospitals & every kind of assistance is being provided.
Praying for their speedy… https://t.co/UvDEhH8TQP
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) May 23, 2024