
राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार के द्वारा मार्बल पर 25 प्रतिशत रॉयल्टी वृद्धि के विरोध के चलते 20 दिनों से मार्बल व्यापार पूरी तरह बंद होने के चलते मजदूर से लेकर आम व्यवसाई के रोजगार पर गंभीर संकट पैदा हो गया हे, वही राजसमंद जिले में अभी लोग मार्बल व्यवसाय से जुड़े होने के साथ इस क्षेत्र में साया व्यवसाय ही इस मार्बल व्यवसाय पर ही निर्भर है जिसके चलते राज्य सरकार के द्वारा अभी तक रॉयल्टी वृद्धि की समस्या पर कोई निर्णय नहीं होने के चलते मंगलवार को राजसमंद जिले के मार्बल खदान, गैंगसा, मार्बल कट्टर, खंडा, केजी, ट्रेलर, डंपर, टैक्टर ओर सभी व्यापार मंडल की केलवा चौपाटी पर एकजुट हो कर वाहनों के जरिए विशाल वाहन रैली जो केलवा से होते हुए राजसमंद पुरानी कलेक्ट्री पहुंचेगी जहां मार्बल व्यवसाय से जुड़े सभी संगठनो के प्रतिनिधि एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुआ मोन जुलूस के रूप में राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें रॉयल्टी की वृद्धि के साथ जीएसटी ओर बिजली आदि मुद्दों को लेकर बात रखी जाएगी। वही मार्बल माइंस ऑनर्स एसोसियेशन अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि अगर अब भी सरकार मार्बल व्यापारी की सुनवाई नहीं करती हे तो आने वाले दिनों में मार्बल खदान, मार्बल गैंगसा, मार्बल कट्टर, खंडा ग्राइडिंग प्लांट आदि सभी एक साथ बिजली कनेक्शन कटवाएंगे। इस दौरान मौजूद थे तनसुख बोहरा रामनारायण पालीवाल नानालाल शार्दुल नाना लाल सिंदल संगठनों के द्वारा जिले में सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक बंद का ऐलान किया गया हे, जिसमें कपड़ा, किराना, ज्वैलरी, चाय, नाश्ता, इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई बंद कर इस रैली में भाग लेंगे।