जैसलमेर। जैसलमेर से बांद्रा ट्रेन जो वर्तमान में साप्ताहिक चलती है उसे दैनिक शुरू करने की मांग सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई सहित कई शहरों में व्यवसाय कर रहे प्रवासी जैसेलमेरियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को केन्द्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के माध्यम से ज्ञापन दे कर की है। जोधपुर के सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत को प्रवासी व्यवसाई मुकेश चांडक ने दिल्ली पहुँच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रदान करने के पश्चात् शेखावत ने आश्वासन दिया कि रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जैसलमेर बांद्रा गाड़ी को शीघ्र दैनिक करवा दूंगा।
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान समय में भारतीय रेलवे की तरफ से जैसलमेर से बान्द्रा टर्मिनल, मुंबई ट्रेन 22932, बोम्बे से जैसलमेर 22931 साप्ताहिक चलाई जाने के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, कर्णाटका, तमिलनाडु, केरला, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में रोजी रोटी के लिए आने जाने वाले कपडे का काम, लकडी का काम पढ़ाई के काम के लोगों को भारी परेशानी उठानी पडती है। जैसलमेर जिले में हॉस्पिटल की कमी के कारण मुंबई अहमदाबाद इलाज कराने के लिए आने जाने वालों को ट्रेन साप्ताहिक होने के कारण भारी परेशानी उठानी पडती है।
साप्ताहिक ट्रेन होने के कारण देसी विदेशी सेलानियों को आने जाने में तकलीफो का सामना करना पड़ता है। लोक देवता रामदेवजी बाबा रामदेवरा गुजरात और महाराष्ट्र से खूब लोग आते है पर ट्रेनों की कमी के कारण परे दर्शाणार्थी नहीं पहुंच पाते। जैसलमेर जिले में सोलर कम्पनिया भी है उस में कार्य करने हेतू सबको इस ट्रैन से आने जाने की सुविधा मिलेगी। अंत में विश्वास जताते हुए प्रवासी बन्धुओ ने लिखा है कि हमें भरोसा ही पूर्ण विश्वास है कि हमारी समस्या का समाधान शीघ्र करेंगे।