रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की 12 जुलाई को होगी। कपल की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। 14 जुलाई को अनंत और राधिका का रिसेप्शन होगा। बता दे कि शुक्रवार (5 जुलाई) को अनंत-राधिका (Anant-Radhika) की संगीत सेरेमनी हुई। कपल की संगीत सेरेमनी में फिल्म और खेल जगत की कई बड़ी हस्तिया शामिल हुई और समारोह में जमकर ठुमके लगाए।
The OG #SalmanKhan and The Song 'O-O-JaaneJana'… 😍
This Video of #AnantAmbani and #RadhikaMerchant Sangeet Ceremony Is Pure Gold 🪙#AmbaniWedding #AnantRadhikaWedding https://t.co/9xUm4LcA7n pic.twitter.com/3uvWNhpBab
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) July 6, 2024
अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड से सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, वरुण धवन और नताशा दलाल, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख, काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू, शहनाज़ गिल, सान्या मल्होत्रा, शाहिद कपूर और मीरा कपूर, दिशा पटानी, मौनी रॉय, अमीषा पटेल, माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने, सारा अली खान फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली, खुशी कपूर, श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी समेत कई अन्य सितारे पहुंचे थे।
This #ShehnaazGill And #VickyKaushal Moves At #AnantAmbani and #RadhikaMerchant Sangeet Ceremony Is Unmissable 😍@vickykaushal09 and @ishehnaaz_gill Moves on #TaubaTauba is 🔥#AmbaniWedding #AnantRadhikaWedding https://t.co/R0ijMiqWna pic.twitter.com/BrckmAC4y0
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) July 6, 2024
वही, अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में खेल जगत से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS धोनी और उनकी पत्नी साक्षी, क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, इशानकिशन और कुणाल पांड्या ने अटेंड किया था। सोशल माडिया पर संगीत फंक्शन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#BabyJohn 💥#VarunDhawan and Natasha arrives at Jio World Centre in Mumbai to attend #AnantAmbani and #RadhikaMerchant Sangeet Ceremony. #AmbaniWedding #AnantRadhikaWedding https://t.co/1CKSTdUDLw pic.twitter.com/l6DHR02TdL
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) July 5, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में बादशाह और इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था। जस्टिन शुक्रवार की सुबह भारत पहुंचे थे और अपनी परफॉर्मेंस के बाद वे रात में ही रवाना भी हो गए थे। जस्टिन ने परफॉर्म करने के लिए 83 करोड़ रुपये लिए हैं। वही, बादशाह को 4 करोड़ रुपये परफार्म करने के लिए दिए गए है।
#JustinBieber sets stage on fire with ‘Baby’, ‘Sorry’ at #AnantAmbani, #RadhikaMerchant’s संगीत.
The guests were seen singing along with him and grooving to his beats. In one of the videos, the pop-singer made
Orry sing one of his songs too. Justin's energetic performance lit… https://t.co/sFpzGci9c6 pic.twitter.com/vZS0w4NTnL
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) July 6, 2024
मुंबई में आयोजित संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार ने स्टेज पर ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ पर परफॉर्म किया। सलमान खान ने भी स्टेज पर ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के गाने पर परफॉर्म किया। इस दौरान उनके साथ अनंत अंबानी, शिखर पहाड़िया और मीजान जाफरी भी स्टेज पर दिखे। वही, रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्टेज पर डांस किया। रणवीर सिंह ने भी अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी। अर्जुन कपूर ने भी जान्हवी कपूर संग स्टेज पर डांस किया। इससे पहले गुरुवार को कपल ने परिवार और खास दोस्तों के साथ गरबा नाइट सेलिब्रेट की थी।
O Mahi 😍
Mahendra Singh Dhoni along with his wife Sakshi arrives at Jio World Centre in Mumbai to attend #AnantAmbani and #RadhikaMerchant's 'Sangeet ceremony'#AmbaniWedding #AnantRadhikaWedding #MSDhoni pic.twitter.com/FP4LeR3T6f
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) July 5, 2024
बता दे कि अनंत और राधिका की शादी से पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मगलवार (2 जुलाई) को मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर क्षेत्र से आए वंचितों के लिए एक सामूहिक विवाह का आयोजन किया था। इस समारोह में जोड़ो के परिवार सहित लगभग 800 लोग उपस्थित थे। सामूहिक विवाह का आयोजन ठाणे के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में हुआ था।