झारखंड (Jharkhand) के चक्रधरपुर में आज मंगलवार (30 जुलाई) को ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। यह ट्रेन हादसा तड़के सुबह लगभग 3:40 बजे हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वही 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम मौके पर पहुंच गए। रेलवे की मेडिकल टीम ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और फिर सभी को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल की करीब 18 डिब्बे पटरी से उतर गई और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकराईं। ट्रेन हादसे के कारण पूरा रूट डिस्टर्व हो गया है। कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। बता दे कि चक्रधरपुर में हुए इस ट्रेन हादसे की कई फोटो और वीडियो भी सामने आए है। फोटो और वीडियो में हादसे का भयंकर दृश्य देखा जा सकता है।
जिला प्रशासन और रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस ट्रेन हादसे के बाद जिला प्रशासन के अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। राहत और बचाव कार्य के की जानकारी के लिए 6204800965, 8789080490 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है। वहीं, रेलवे ने इससे संबंधित जानकारी के लिए 73523 और 0657-2290324, 06587- 238072 नंबर पर संपर्क करने को कहा है।
सीएम हेमंत सोरेन ने दिए निर्देश
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल घायलों के इलाज की इलाज की समुचित व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों तक हर जरुरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का भी निर्देश दिया है।