महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने मंगलवार (21 मई) को 12वीं (HSC) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार कुल 93.37 स्टूडेंट्स पास हुए है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा है। इस परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 91.60 प्रतिशत रहा।
वही, 95.44 प्रतिशत लड़कियों ने झंड़े गाड़े हैं। स्टूडेंट्स MSBSHSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org और hsc.mahresults.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र HSC 12 वीं परिणाम 2024 के लिए कुल 15,13,909 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें 6,92,424 लड़कियां और 8,21,450 लड़के शामिल है। साइंस स्ट्रीम से छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा 7,60,046 है।
वही, आर्ट्स स्ट्रीम से 3,81,982 छात्र रजिस्टर्ड थे और कॉमर्स स्ट्रीम से 3,29,905 कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। बता दे कि MSBSHSE की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2024 से लेकर 26 मार्च तक हुई थी। जबकि 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2024 से लेकर 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।