
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही धीरे – धीरे कमाई कर रही है। वही अब फिल्म के रविवार के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। फिल्म का दूसरा वीकेंड अच्छा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया जानतें है।
केसरी चैप्टर 2 ने की बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कलेक्शन
फिल्म केसरी चैप्टर 2 को रिलीज हुए 10 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं। 100 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने अब तक 65.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बीते रविवार को अक्षय कुमार स्टाटर यह फिल्म ने 8.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालाँकि यह आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमे कुछ फेर बदल देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें यह फिल्म ने पहले वीकेंड से ज्यादा दूसरे वीकेंड में कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म धीरे – धीरे अच्छी कमाई कर सकती है।
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म
फिल्म केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडेय लीड रोल में है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड का केस लड़ने वाले वकील सी शंकरन नायर की कहानी दिखाई गई है। सी शंकरन नायर का किरदार एक्टर अक्षय कुमार ने पर्दे पर अच्छी तरह निभाया है। एक्टर की इस एक्टिंग के फैंस उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं।