
जैसलमेर (Jaisalmer)उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 नवंबर रविवार के वातावरण निर्माण और व्यापक जनजागरूकता के उद्देष्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आयोजित रैली में आशा सहयोगिनीयों व प्रशिक्षणार्थी एएनएम के द्वारा जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का संदेश दिया गया। पोलियो जागरूकता रैली को उपखंड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल द्वारा गडीसर चोराहे सेे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली गड़ीसर चोराहे से रवाना होकर आसनी रोड , गोपा चोक, गांधी चोक होती हुई हनुमान चोराहा पहुंची। रैली में शामिल संभागीयो ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारों दो बूंद पोलियो की दवा पिलाओ , बच्चों कों विकलांगता से बचाओ , जब चलेगा पल्स पोलियो अभियान मिटेगा पोलियो का नामों निषान, पोलियो की दवा देंगे कब ? जन्म से लेकर पांच वर्ष तक, चल पडी है पोलियो लहर गांव-गांव और शहर – शहर, उठो पोलियो बूथ चलो दो बूंद जिंदगी की पिलाओ आदि नारों से पोलियो संबंधी जागरूकता का संदेश दिया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा ने सभी अभिभावकों को आगामी रविवार 23 नवंबर को अपने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथों पर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की गई।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
