जैसलमेर (Jaisalmer) पीपलेश्वर महादेव गांधी कॉलोनी में चल रही श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन श्री राम जन्मोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्म कथा का विस्तार संत तारा देवी के श्री मुख से हुआ। संगीत मय श्री मद भागवत कथा में राम लला तो सब रा लाडला,नन्द घर आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की भजन से कथा स्थल में उपस्थित भक्त भाव विभोर हो गए।कथा प्रारंभ में आज बाई राम जी महाराज ने संत तारा देवी का स्वागत किया।आज श्री मद भागवत पूजन महेश शर्मा ने पत्नी ललिता शर्मा सहित किया।मीडिया प्रभारी प्रमोद जगानी ने बताया कि कथा में मधु सुदन शर्मा, शांति लाल शर्मा, हिमांशु गिरी, दीपक शर्मा, झूमर लाल सोनी, श्रीगोपाल व्यास,भंवर लाल व्यास,राजू अवस्थी ,सरोज हर्ष सहित अनेकों भक्त उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
