Bhinmal । स्थानीय थाना क्षेत्र में गत दिनों मारपीट, अपहरण और लूट की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने रास्ता रोककर एक युवक के साथ मारपीट कर अपहरण किया और फिर सोने की चैन, अंगूठियां व नगदी लूट ली थी।पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में, थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल गोपालसिंह मय पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से अनुसंधान किया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण कर गुप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने 11 मई को आरोपी बरकत खा, रहमान खा,अल्ताफ खा,नवाब खान व ईल्यास खा को सेवड़ी से दस्तयाब किया।पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन RJ46/ UE1515 को भी जब्त किया है। घटना के संबंध में आगे की पूछताछ और लूटी गई सम्पत्ति की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
घटना का विवरण
प्रकरण में पीड़ित सालुराम पुत्र जेठाराम देवासी निवासी सरथला पुलिस थाना भीनमाल ने 26 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दी थी कि उसका पुत्र दुदाराम गत 25 अप्रैल की रात करीब 2:30 बजे वियो का गोलिया से फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर GJ18/BP 2616 लेकर घर लौट रहा था, तभी जेरण और जुंजाणी के बीच एक बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो ने रास्ता रोक लिया। उसमें सवार 5-6 बदमाशों ने दुदाराम को गाड़ी से खींचकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उसके पास से सोने की चार अंगूठियां, हाथ का लोकेट,पांच तोले की चैन व बीस हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित को अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।इस रिपोर्ट पर थाना भीनमाल में प्रकरण संख्या 157/2025, धारा 115(2), 126(2), 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
हेडकांस्टेबल गोपालसिंह, कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल राकेश कुमार,कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल डालुराम व कांस्टेबल श्रवण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव