
भीलवाड़ा (Bhilwara) कर्मचारी भविष्य निधी संगठन के जिला कार्यालय द्वारा नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के सभागार में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रशान्त कुमार सिन्हा ने बताया कि 1 अगस्त 2025 से भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना जिसके तहत वर्ष 2025 से 2027 तक कंपनियों में नियुक्त एवं प्रथम बार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पंजीकृत कर्मचारी को 15000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जायेगी। पात्र नियोक्ताओ को भी प्रति नए कर्मचारी की नियुक्ति पर 1000 से 3000 प्रतिमाह तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, इस योजना के अन्तर्गत सभी क्षेत्रो के नियोक्ताओ को 2 वर्षों तक तथा विनिर्माण क्षेत्रो के नियोक्ताओ को 4 वर्षों तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी जिसका उद्देश्य रोजगार में वृद्धि करना है और कर्मचारियों को भविष्य निधि योजना के लाभों से जोड़ना है। सेमिनार में उद्योगपतियों एवं कर्मचारी प्रतिनिधियों ने योजना के लाभों और योजना के सुचारू क्रियान्वयन पर चर्चा की। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सेकण्ड आर.एन मीना ने नियोक्ताओ की समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें ईपीएफ (EPFO) नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की डिजिटल सेवाओं का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी सुनील कुमार ठाड़ा और वैभव कुमार भी मौजूद रहे। अंत में मीना ने संस्थान नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के प्रबंधको को सेमिनार आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
