Pali। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम भांगेसर में पिछले 15 दिनों से जारी बिजली कटौती ने ग्रामीणों की दिनचर्या को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही विद्युत आपूर्ति में बाधा से गांववासी बेहद परेशान हैं। नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सुधार की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से प्रतिदिन घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे जीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर बारिश के मौसम में 3 से 4 दिनों तक लगातार बिजली नहीं आना स्वास्थ्य और जनसुविधाओं के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से बार-बार संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन न तो कॉल उठाया जाता है और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया जाता है।
“कभी कहा जाता है कि लाइन फॉल्ट है, तो कभी फोन तक नहीं उठाया जाता।” ग्रामीणों ने आरोप लगाया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि टेक्सटाइल पार्क रोड स्थित जीएसएस से जुड़ी लाइनें प्रभावित हो रही हैं, जिससे बिजली आपूर्ति और भी अस्थिर हो रही है।
ग्रामीणों ने चिंता जताई है कि वर्षा ऋतु में बिजली कटौती से जल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। लंबे समय तक बिजली न होने से पंखे, लाइट और मेडिकल उपकरण तक प्रभावित हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में मौसमी बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ गया है। भांगेसर ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। लाइन फोल्ट्स को ठीक कर नियमित आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी