सांडेराव थाना क्षेत्र के देवतरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सरस दुग्ध डेयरी सहित गांव में बंद मकानों के ताले तोड़ कर चोरी करते हुए पुलिस गश्त को चुनौती दे गए। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते दिन-प्रतिदिन चोरियों की वारदातें बढ़ रही हैं। जबकि पुलिस हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है।
बीती रात को थाना क्षेत्र के देवतरा गांव में सरस दुग्ध डेयरी पर ताला तोड़ कर फेट टैस्ट मशीन, छत पर लगे पंखे सहित अन्य कीमती समान चोरी कर ले गए, जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक पुलिस के मौका स्थिति देखने के लिए नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने आज दिन तक हुईं चोरी की घटनाओं का अभी तक राज नहीं खोला और दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गांव के जागरूक लोगों ने पुलिस अधीक्षक पाली को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्यवाही करवाने की मांग की है।